14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुलपति ने चार बीएड कॉलेजों का किया औचक निरीक्षण

Vice Chancellor conducted surprise inspection

मुजफ्फरपुर. बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.डीसी राय ने चार बीएड कॉलेजों का औचक निरीक्षण किया. कॉलेजों में चल रही बीएड की प्रायोगिक परीक्षा का उन्होंने जायजा लिया. कुलपति ने शहीद प्रमोद, वैद्यनाथ शुक्ला, राय कालेज और वसुंधरा टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में प्रायोगिक परीक्षा की व्यवस्था को देखा. उन्होंने बताया कि हर जगह परीक्षा का संचालन ठीक से हो रहा था. उन्होंने काॅलेजों में छात्र-छात्राओं के पठन-पाठन की व्यवस्था को बेहतर बनाने और शैक्षणिक वातावरण के निर्माण को लेकर निर्देश दिया. दरअसल, कुलपति विश्वविद्यालय के विभिन्न नये कॉलेजों के संबंधन को लेकर आए प्रस्ताव के बाद कॉलेजों की जांच के लिए निकले थे. इन कॉलेजों का पहले सत्यापन हो चुका था, लेकिन सीनेट की बैठक में सवाल उठाये जाने के बाद कुलपति स्वयं कॉलेजों की जांच कर रहे हैं. कई कॉलेजों की संबद्धता का रिन्युअल होना है तो कई नये कॉलेजों ने आवेदन किया है. कुलपति ने बैठक में ही कहा था कि वे स्वयं जांच करेंगे और जो कॉलेज मानकों को पूरा करेंगे. उन्हें ही मान्यता दी जाएगी. छात्र-छात्राओं को मिलने वाली सुविधाओं का कॉलेजों को ख्याल रखना होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें