डी-10 जिला कांग्रेस कार्यालय में एनएसयूआइ के राष्ट्रीय सचिव ने की प्रेसवार्ता मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिला कांग्रेस कार्यालय में एनएसयूआइ के राष्ट्रीय सचिव चुन्ना सिंह ने प्रेस वार्ता की. कहा कि बिहार के करीब चार करोड़ युवा रोजगार की तलाश में राज्य से पलायन कर गये हैं.बिहार से बड़ी संख्या में युवाओं का पलायन चिंता की बात है. इसके लिएउन्होंने नीतीश सरकार को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि 12 जून को बिहार में बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ बेरोजगारी रोको, नौकरी दो के नारे के साथ गन्नीपुर के राेजगार कार्यालय के समीप जनांदोलन किया जायेगा. कांग्रेस जिलाध्यक्ष अरविंद मुकुल ने कहा कि बिहार के 45 विभागों में पांच लाख से अधिक रिक्त पद हैं, लेकिन सरकार उन्हें भरने की दिशा में ठोस कदम नहीं उठा रही है. कहा कि बिहार को पेपर लीक का अड्डा बना दिया गया है, जिससे पढ़ने वाले छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ हो रहा है. अरविंद कुमार मुकुल ने संविदा कर्मियों के साथ भी धोखा करने का आरोप लगाया. उन्हें स्थायी नौकरी से वंचित रखने की बात कही. कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव नीरज कुंदन के नेतृत्व में 12 जून को रोजगार कार्यालय में जन आंदोलन होगा. मौके पर एनएसयूआइ के जिलाध्यक्ष आदित्य पासवान को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. उमेश राम, अब्दुल वारिस, मिथलेश राम व आनंद मोहित मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है