मुजफ्फरपुर . साहेबगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार को महाबीरी झंडा फहराने के दौरान बड़ा हादसा हो गया. रवि रंजन महाबीरी झंडा फहरा रहे थे. इसी दौरान अचानक ऊपर से गुजरे हाइटेंशन तार की चपेट में आ गए. करंट लगते ही वह गंभीर रूप से झुलस गए और मौके पर अफरा-तफरी मच गई. घटना के दौरान गांव का ही सुमन कुमार भी करंट की चपेट में आकर झुलस गया. परिजनों और ग्रामीणों ने तुरंत दोनों को उठाकर इलाज के लिए एसकेएमसीएच लाया.यहां डॉक्टरों ने रवि रंजन की स्थिति नाजुक बताई है .वहीं सुमन कुमार को भी जलने का इलाज किया जा रहा है. फिलहाल एसकेएमसीएच में दोनों घायलों का इलाज चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

