एनएच-57 पर बुधनगरा गांव के तिवारी ढाबा के समीप से धराया प्रतिनिधि, बोचहां थाना क्षेत्र के मुजफ्फरपुर-दरभंगा फोरलेन (एनएच-57) के बुधनगरा गांव के तिवारी ढाबा के समीप मद्य निषेध पटना टीम की सूचना पर पुलिस ने विदेशी शराब बरामद कर ली. इस दौरान पुलिस ने एक बाइक पर लदी दो कार्टन विदेशी शराब, बाइक और तस्कर का मोबाइल भी जब्त कर लिया. वहीं भाग रहे तस्कर को पकड़कर थाना लाया गया. आरोपी हथौड़ी थाना क्षेत्र के महुली गांव निवासी चंदन कुमार है. पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस को बताया कि वह शराब बोचहां थाना क्षेत्र के देवगन गांव निवासी अनिल साह के कहने पर लेकर जा रहा था. इस दौरान उसने फरार आरोपी का मोबाइल नंबर भी पुलिस को दिया. पुलिस फरार तस्कर की गिरफ्तारी में जुट गयी है. बरामद दोनों कार्टन में लगभग 19 लीटर 260 एमएल शराब है. उसकी कीमत लगभग 24 हजार रुपये है. थानाध्यक्ष श्रीकांत चौरसिया ने बताया कि विदेशी शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. —————————-
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

