प्रतिनिधि, कुढ़नी बलिया ओवरब्रिज के समीप सड़क किनारे खड़ी बोलेरो में अनियंत्रित ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी. सोमवार की रात हुई घटना में बोलेरो सवार चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. सभी को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए मुजफ्फरपुर भेजा गया. सभी का इलाज चल रहा है. घायलों की पहचान नहीं हो सकी है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से दोनों वाहन को जब्त कर लिया और आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

