11.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

घुमावदार प्रश्नों ने नीट परीक्षार्थियों को उलझाया, 279 रहे अनुपस्थित

घुमावदार प्रश्नों ने नीट परीक्षार्थियों को उलझाया, 279 रहे अनुपस्थित

– 14 केंद्रों पर शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई परीक्षा, समाप्ति के बाद शहर में लगा भीषण जाम

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

नीट यूजी-2025 की परीक्षा रविवार को जिले के 14 केंद्रों पर कदाचारमुक्त और शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई. दोपहर दो से संध्या पांच बजे तक हुई परीक्षा में कुल 279 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. कई स्तर पर फ्रिशकिंग के बाद परीक्षार्थियों को केंद्र के भीतर प्रवेश कराया गया. परीक्षा देकर निकले परीक्षार्थियों ने बताया कि रसायनशास्त्र और भौतिकी के कुछ घुमावदार प्रश्नों ने उलझा दिया. बॉयोलॉजी के प्रश्नों को परीक्षार्थियों ने पिछले वर्ष की तुलना में सामान्य बताया. परीक्षार्थियों का कहना था कि निगेटिव मार्किंग होने के कारण कई प्रश्न जिसमें पूरी तरह आश्वस्त नहीं थे. उन्हें हल नहीं किया. बता दें कि इन केंद्रों पर कुल 7981 परीक्षार्थी आवंटित थे. इसमें से 7702 परीक्षार्थी उपस्थित हुए. परीक्षा समाप्ति के बाद पूरा शहर जाम से जूझता रहा. शहर में बड़ी संख्या में दूसरे जिलों से वाहनों से परीक्षार्थी पहुंचे थे. इस कारण केंद्रों के आसपास सड़क पर ही वाहनों की पार्किंग कर दी गई थी. इस कारण परीक्षा समाप्ति के बाद केंद्रों के आसपास भीषण जाम लगा रहा. विशेषकर हरिसभा चौक, अघोरिया बाजार चौक, कलमबाग चौक इलाके में करीब डेढ़ घंटे तक जाम से परीक्षार्थी और आम लोग जूझते रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel