मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर
महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता के मद्देनजर जिले की 99,607 महिलाओं के बैंक खातों में ₹10,000 की राशि शुक्रवार को भेजी गयी. इस प्रकार, जिले में अब तक 4,38,607 महिलाओं को प्रति लाभुक ₹10,000 की राशि ट्रांसफर की जा चुकी है. मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में पटना में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह का सीधा प्रसारण जिला, प्रखंड और पंचायत स्तर पर किया गया, जहां महिलाओं की बड़ी संख्या में सहभागिता देखने को मिली. महिलाओं ने इस योजना को अपने जीवन का टर्निंग प्वाइंट बताया और सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया.5.15 लाख महिलाओं की भागीदारी
जिला मुख्यालय से लेकर सभी 16 प्रखंड मुख्यालयों, 66 संकुल स्तरीय संघों और 3732 ग्राम संगठनों में विशेष आयोजन किये गये. इन आयोजनों में कुल 5.15 लाख महिलाओं की उपस्थित हुई. जीविका महिला ग्राम संगठन की दीदियों ने रंग-बिरंगी और भव्य रंगोलियों से कार्यक्रम स्थलों को सजाया. कई स्थानों पर पारंपरिक गीतों के माध्यम से महिलाओं ने अपनी खुशी व्यक्त की. पूरा माहौल उत्सव जैसा रहा और महिलाओं के चेहरों पर आत्मनिर्भरता की नई आशा साफ झलक रही थी.योजना का महत्व
प्रत्येक महिला के खाते में ₹10,000 की राशि ट्रांसफर होने से उन्हें छोटे व्यवसाय, स्वरोजगार या आय-आधारित कार्य आरंभ करने का अवसर मिलेगा. यह योजना जीविका समूहों से जुड़ी दीदियों को अतिरिक्त सहारा देकर स्वावलंबन की राह पर तेजी से आगे बढ़ने में मदद करेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

