मुशहरी. बोचहा विधानसभा के मुशहरी प्रखंड के नवादा चौक स्थित सुदिष्ट नारायण पैलेस में बुधवार को राजद कार्यकर्ताओं का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया. राजद प्रखंड अध्यक्ष उमाशंकर राय की अध्यक्षता में आयोजित इस शिविर में सामाजिक न्याय परिचर्चा कार्यक्रम पर विशेष रूप से चर्चा की गई. शिविर में विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रखंड अध्यक्ष, पंचायत अध्यक्ष, पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता, जिलाध्यक्ष और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया. मुख्य अतिथि के रूप में राजद विधायक मोहम्मद कामरान, राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष सिपाही लाल महतो, युवा नेता विक्रांत यादव, जिला अध्यक्ष रमेश गुप्ता, महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष हरपिंदर कौर सैनी और पंचायती राज प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष वीणा देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. विधायक मोहम्मद कामरान ने उपस्थित पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आगामी चुनावी वर्ष के लिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने नए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने और बाहरी मतदाताओं के नाम हटाने पर जोर दिया. उन्होंने उन मतदाताओं के नाम भी जुड़वाने की बात कही जिनके नाम गलत तरीके से हटा दिए गए हैं. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपनी बूथ समितियों को मजबूत करने का आह्वान किया. शिविर में राजद अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद कुमार साहनी, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अरविंद साहनी, बोचहा प्रखंड अध्यक्ष रमाकांत साहनी, विनोद यादव, हरिवंश महतो और विकास यादव सहित कई अन्य प्रमुख नेताओं ने भी भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

