मुजफ्फरपुर.
नवनियुक्त एएनएम का दिया जा रहा प्रशिक्षण दूसरे दिन समाप्त हो गया. 156 एएनएम को ट्रेनिंग देने के बाद प्रमाणपत्र सीएस डॉ अजय कुमार ने दिया. सीएस ने कहा कि विशेषज्ञ स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा टीकाकरण, जरूरी टीका के रख-रखाव सहित अन्य अहम जानकारी एएनएम को दी है. जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ एसके पांडे ने कहा कि टीकाकरण कार्यक्रम, यू-विन पोर्टल, मातृ-शिशु स्वास्थ्य, परिवार नियोजन, पोषण, संचारी व गैर संचारी रोगों की स्क्रीनिंग, दस्तावेज आदि के बारे में बताया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

