मुजफ्फरपुर.
आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में लंगट सिंह कॉलेज में प्राचार्य प्रो कनुप्रिया के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली गयी. इसमें बड़ी संख्या में कैडेट्स, शिक्षक व कर्मचारी शामिल हुए. हाथों में तिरंगा और वंदे मातरम व जय हिंद के नारे लगाये गये. इससे पूरा परिसर देशभक्ति के नारों से गूंज उठा. प्राचार्य ने कहा कि तिरंगा यात्रा न सिर्फ देशभक्ति का प्रतीक है, बल्कि यह हमें महान नायकों की याद भी दिलाती है. कॉलेज परिसर स्थित लंगट सिंह की प्रतिमा से शुरू हुई यह यात्रा छाता चौक तक गयी. इस दौरान एनसीसी पदाधिकारी डॉ राजीव व एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ शशिकांत पाण्डेय ने विचार रखे. प्रो सुनील मिश्रा, प्रो राजीव झा, प्रो जयकांत सिंह, प्रो एसआर चतुर्वेदी, डॉ ऋतुराज, प्रो पुष्पा, प्रो विजय, डॉ अर्धेंदु, डॉ राजेश सहित बड़ी संख्या में शिक्षक व कर्मचारी शामिल हुए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

