12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिचौलियों पर कसेगा शिकंजा, पीआरएस में ओटीपी से हुई तत्काल टिकट बुकिंग

बिचौलियों पर कसेगा शिकंजा, पीआरएस में ओटीपी से हुई तत्काल टिकट बुकिंग

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

रेलवे की ओर से तत्काल टिकटों की कालाबाजारी रोकने और वास्तविक यात्रियों को सुविधा देने के लिए गुरुवार से ओटीपी आधारित बुकिंग व्यवस्था की शुरुआत कर दी गई है. पहले ही दिन मुजफ्फरपुर जंक्शन के पीआरएस (रिजर्वेशन काउंटर) पर इस नयी व्यवस्था का सकारात्मक असर देखने को मिला. नयी व्यवस्था के तहत, गुरुवार को गाड़ी संख्या 11062 पवन एक्सप्रेस में तत्काल टिकट लेने के लिए लाइन में लगे दूसरे नंबर के यात्री को भी आसानी से कंफर्म टिकट मिल गया. पूर्व में बिचौलियों और सॉफ्टवेयर के कारण कुछ सेकंडों में टिकट खत्म हो जाते थे, लेकिन अब ओटीपी अनिवार्य होने से प्रक्रिया पारदर्शी हुई है. रेलवे ने फिलहाल 100 चयनित ट्रेनों में इस प्रायोगिक व्यवस्था को लागू किया है. नयी व्यवस्था के तहत, तत्काल बुकिंग शुरू होते ही जैसे ही फॉर्म भरा जाएगा, यात्री के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा. इस ओटीपी के सत्यापन के बाद ही टिकट बुक हो सकेगा. रेलवे अधिकारियों का मानना है कि इस कदम से फर्जी आईडी और ऑटोमेशन सॉफ्टवेयर के जरिए होने वाली बल्क बुकिंग पर प्रभावी रोक लगेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel