-औराई थाना क्षेत्र के बागनोचा पुल के पास से दबोचा
-एक कट्टा, दो कारतूस, एक फाइटर और बाइक बरामद-आर्म्स एक्ट में तीनों अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकीमुजफ्फरपुर.
औराई थाना क्षेत्र के बागनोचा टोला स्थित पुल के समीप हाइवे पर लिफ्ट देने के बहाने लूटपाट करने वाले गिरोह के तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. उनकी पहचान औराई के ही बेदौल के रहने वाले कृष्ण कुमार, सुमित कुमार और जीवाजोर गांव के करण कुमार के रूप में की गई है. वहीं, दो अपराधी आनंद कुमार व छोटू कुमार अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. पकड़े गए अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा, दो कारतूस, एक फाइटर और बाइक बरामद किया गया है. ये अपराधी सीतामढ़ी फोरलेन पर बेदौल ओपी के समीप लगातार राहगीरों से लूटपाट करते थे. इसकी शिकायत एसएसपी सुशील कुमार से भी की गई थी. उन्होंने इस गिरोह को पकड़ने के लिए ग्रामीण एसपी विद्या सागर को निर्देश दिया था. इसके बाद से पुलिस टीम लगातार अपराधियों के पीछे लगी थी. गिरफ्तार तीन समेत पांचों अपराधियों के खिलाफ औराई थाने में आर्म्स एक्ट में प्राथमिकी दर्ज की गई है. वहीं, फरार चल रहे दो अपराधी आनंद व छोटू कुमार की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बताया कि सीतामढ़ी फोरलेन पर बेदौल ओपी के समीप लगातार लूट व छिनतई की घटनाएं हो रही थीं. इसकी शिकायत वरीय पुलिस अधीक्षक तक पहुंची थी. उन्होंने इस गिरोह को पकड़ने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया था. औराई थानेदार राजा सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बागनोचा टोला स्थित पुल के समीप एक बाइक पर बैठे तीन अपराधियों को दबोच लिया. वहीं, दूसरी बाइक पर बैठे दो अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर बाइक घुमाकर भाग निकले. ये अपराधी राहगीरों को हथियार का भय दिखाकर उनके साथ फोरलेन पर लूटपाट करते थे. विरोध करने पर उनको फाइटर से मारपीट कर जख्मी भी कर देते थे. पकड़े गए बदमाशों का आपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

