सकरा़ पुलिस ने शनिवार को रेपुरा गांव स्थित जयकिशन मांझी के घर पर छापेमारी कर भारी मात्रा में चुलाई शराब पकड़ लिया. वहीं पुलिस ने शराब तस्करी के आरोप में जयकिशन मांझी, विजय महतो एवं सोनेलाल को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने चुलाई शराब को जब्त कर गिरफ्तार लोगों के साथ थाना लायी. पुलिस के अनुसार, रेपुरा गांव में चुलाई शराब निर्माण एवं तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी. इसपर टीम गठित कर छापेमारी की गयी. थानाध्यक्ष राजू पाल ने बताया कि शराब को जब्त कर केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है