13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एक ही वर्ष में प्रथम-द्वितीय वर्ष की परीक्षा देने वाले देंगे तृतीय वर्ष की परीक्षा

Those who give first and second year exams

:: परीक्षा बोर्ड की बैठक में मिली स्वीकृति, जारी हो चुका इन छात्रों का एडमिट कार्ड

:: स्पेशल परीक्षा के कारण एक ही वर्ष में प्रथम और द्वितीय वर्ष की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं छात्र

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में बुधवार को कुलपति प्रो.दिनेश चंद्र राय की अध्यक्षता में परीक्षा बोर्ड की बैठक आयोजित की गयी. इस बैठक में एक ही वर्ष में प्रथम और द्वितीय वर्ष की परीक्षा पास करने वाले एक साै से अधिक छात्र-छात्राओं को तृतीय वर्ष की परीक्षा में शामिल करने की अनुमति दे दी गयी. बोर्ड ने इस प्रस्ताव को स्वीकृत कर दिया. अब ये छात्र-छात्राएं तृतीय वर्ष की परीक्षा में शामिल हो सकेंगे. परीक्षा नियंत्रक प्रो. राम कुमार ने बताया कि परीक्षा बोर्ड ने ऐसे छात्रों को तृतीय वर्ष की परीक्षा देने के लिए अनुमति दे दी है. एक साै से अधिक छात्र-छात्राओं को इसका लाभ मिलेगा. इन छात्र-छात्राओं का भी एडमिट कार्ड पूर्व में ही जारी हो चुका है. उन्होंने बताया कि पूर्व में फेल या प्रमोटेड होने के कारण ऐसे छात्रों ने पहले द्वितीय वर्ष की परीक्षा पिछले वर्ष पास की थी. वहीं इसी वर्ष प्रथम वर्ष की विशेष परीक्षा में भी शामिल हुए थे. दोनों परीक्षाएं एक ही वर्ष आयोजित होने के कारण संशय की स्थिति बन रही थी. इस एजेंडा को परीक्षा बोर्ड में रखा गया. कुलपति ने इन छात्रों को परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दे दी. बोर्ड की बैठक में सभी संकायाध्यक्ष, डीएसडब्ल्यू, प्रॉक्टर के साथ ही अन्य सदस्य शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel