प्राचार्य के आग्रह पर कुलपति ने दिया स्नातक के लिए आदेश उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर बीआएबीयू स्नातक सत्र 25-29 में नामांकन लेनेवाले छात्र-छात्राओं का नाम अपडेट करने के लिए अंगीभूत काॅलेजाें काे एक दिन का माैका दिया जायेगा. कुलपति प्रो डीसी राय ने प्रस्ताव काे मंजूरी दे दी है. इसके बाद यूएमआइएस शाखा काे पाेर्टल खाेलने का आदेश दिया गया है. कई काॅलेजाें के प्राचार्याें ने विभिन्न कारणाें से विद्यार्थियाें का नाम अपडेट नहीं हाेने की बात कहते हुए पाेर्टल खाेलने का अनुराेध किया था. डीएसडब्ल्यू प्राे आलोक प्रताप सिंह ने बताया कि एक दिन के लिए पाेर्टल खुलेगा. अंगीभूत काॅलेजों में जिन छात्र-छात्राओं का नाम अपडेट नहीं है, सिर्फ उसे ही जाेड़ा जायेगा.विश्वविद्यालय में स्नातक का नामांकन अक्तूबर तक चला था. नामांकन की प्रक्रिया पूरी हाेने के बाद भी समय दिया गया, ताकि सभी छात्र-छात्राओं का नाम अपलाेड किया जा सके. विवि की ओर से जब परीक्षा की तैयारी शुरू हुई, तब कई काॅलेजाें ने छात्र-छात्राओं का नाम अपलाेड नहीं हाेने की बात बतायी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

