21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर के बैंक में चोरी के इरादे से घुसा चोर आधे घंटे तक ट्रंक में रहा बंद, जानें पूरा मामला

मुजफ्फरपुर के बैंक के अंदर से कुछ तोड़ने की आवाज आई तो लोगों ने पुलिस को इस बात की जानकारी दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बैंक का ताला खोल कर आरोपी को गिरफ्तार किया.

मुजफ्फरपुर के कुढ़नी बाजार स्थित इंडियन बैंक की शाखा में दिन दहाड़े एक चोर घुस गया. चोर बैंक में रविवार की सुबह तकरीबन 8 बजे घुसा था. जिसके बाद चोर वहां दीवार तोड़ने लगा जिसकी आवाज लोगों को सुनाई देने लगी. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना कुढ़नी थाने की पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंच कर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी.

ग्रामीणों ने बैंक को घेर लिया

पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद ग्रामीणों ने बैंक को घेर लिया. और फिर सूचना देकर बैंक के स्टाफ को बुलाया गया. इसके बाद बैंक का ताला खोला गया और फिर पुलिस अंदर गई. इसी बीच शातिर एक ट्रंक में बंद हो गया और पुलिस उसे खोजती रही. आधे घंटे के बाद जाकर वह ट्रंक के अंदर बंद मिला. इस दौरान सैंकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ जूट गई. पुलिस जब उसे लेकर बाहर निकली तो लोगों क भीड़ ने उसपर हमला करने का भी कोशिश किया.

बैंक से कुछ तोड़ने की आवाज आई 

एक ग्रामीण ने बताया कि सुबह आठ बजे लोगों को बैंक में कुछ तोड़ने की आवाज सुनाई दी जिसके बाद लोग बैंक के समीप पहुंचे तो अंदर आहट सुनाई दी. प्रतीत हो रहा था कि आरोपी बैंक की सेफ को तोड़ने का प्रयास कर रहा था. इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. चोर बैंक के जेनरेटर कक्ष का सेंध काट कर बाथरूम के रास्ते अंदर घुसा था.

पुलिस से चोर को छीनने का प्रयास

बैंक के अंदर चोर घुसे होने की बात सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच कर हंगामा करना शुरू कर दिया. स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को बैंक पर बुलाया गया जिसके बाद गेट के समीप पुलिस की गाड़ी लगाई गई. आनन-फानन में पुलिस ने चोर को गाड़ी में बैठा लिया. इस बीच लोगों ने पुलिस से चोर को छीनने का प्रयास किया. पुलिस की गाड़ी को रोकने का प्रयास किया. लेकिन पुलिस चोर को लेकर थाने निकल गई. थाने पर भी लोगों की भारी भीड़ जुट गई.

पूरी तैयारी से आया था चोर 

शातिर के पास से ड्रिल मशीन, कटर, हथौड़ा समेत अन्य सामान बरामद हुआ. पुलिस का कहना है यह एक सोची समझी साजिश के तहत घटना को अंजाम देने आया था. उसे पता था कि रविवार का दिन होने के कारण बैंक बन्द रहेगा. पुलिस भी जांच करने नहीं आएगी. इसलिए वह आराम से पंखा लगाकर दीवार काट रहा था. उसे पता भी नहीं लगा की कब सुबह हो गई और वह आराम से बैठकर सेफ रूम का दीवार तोड़ रहा था.

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें