संवाददाता मुजफ्फरपुर एसकेएमसीएच में मंगलवार दोपहर मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई. सरफुद्दीनपुर में मारपीट में गंभीर रूप से घायल उर्मिला देवी को जब इलाज के लिए अस्पताल लाया गया तो परिजनों को ट्रॉलीमैनों की मनमानी का शिकार होना पड़ा. घायल के पति दिनेश सिंह ने बताया कि डॉक्टरों ने एक्स-रे, सीटी स्कैन और पैथोलॉजी जांच कराने को कहा था, लेकिन जांच के लिए मरीज को ले जाने के एवज में ट्रॉलीमैनों ने अवैध रूप से पैसे वसूले. उनसे एक्स-रे के लिए 200 रुपये, पैथोलॉजी के लिए 100 रुपये और सीटी स्कैन के लिए 100 रुपये की मांग की गई. मजबूरी में परिजनों ने रकम चुका दी, लेकिन पैसे खत्म होने के बाद ट्रॉलीमैनों ने मरीज को आगे ले जाने से इनकार कर दिया. जब परिजन खुद ट्रॉली खींचकर मरीज को ले जाने लगे तो ट्रॉलीमैनों ने उनके साथ मारपीट कर दी. आरोप है कि दिनेश सिंह और उनके बेटे को ट्रॉलीमैनों ने बुरी तरह पीटा. घटना से अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई और लोग जुटकर हंगामा करने लगे. सूचना मिलने पर अस्पताल प्रशासन हरकत में आया, लेकिन खबर लिखे जाने तक किसी ट्रॉलीमैन पर कार्रवाई नहीं की गई थी. पीड़ित परिजनों ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है. वहीं, अस्पताल के उपाधीक्षक सतीश कुमार ने कहा कि उन्हें ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली है. जानकारी मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

