बंदरा. थैंक्यू पियर थानाध्यक्ष. पैसा वापस दिलाने के लिये. साइबर फ्रॉड का शिकार हुआ युवक शुक्रवार को अपना 60 हजार रुपये वापस पाकर बेहद खुश था. चेक मिलते ही उसने पुलिस के प्रति आभार जताया. रामपुरदयाल के रूपक कुमार को विश्वास नहीं था कि उसका पैसा वापस होगा. पैसा मिलने के बाद उसने कहा कि पुलिस की सक्रियता के कारण उसका पैसा मिल सका है. उसने तो उम्मीद ही छोड़ दी थी. पियर थानाध्यक्ष पंकज यादव ने बताया कि अक्टूबर में रामपुरदयाल के रूपक कुमार के साथ जालसाजों ने साइबर फ्राड कर 60 हजार रुपये ठग लिया था. पीड़ित ने इसकी लिखित शिकायत दर्ज करायी थी. छानबीन करने के क्रम में जालसाज करने वाला छत्तीसगढ़ का निकला. विभागीय कार्रवाई करते हुए फ्रॉड करने वाले के खाते की निकासी (खाता फ्रिज) पर रोक लगायी गयी थी. शुक्रवार को उससे साइबर फ्रॉड के 60 हजार रुपये पीड़ित को वापस दिला दिया गया. इधर,थानाध्यक्ष ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि अपने खाते से संबंधित ओटीपी या पासवर्ड किसी से साझा नही करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है