मुजफ्फरपुर. चित्रगुप्त एसोसिएशन के कार्यालय में सोमवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की पुण्यतिथि मनायी गयी. इसकी अध्यक्षता उदय नारायण सिन्हा ने की. सभी ने उनके चित्र पर माल्यार्पण किया. वरीय अधिवक्ता उदय नारायण सिन्हा ने कहा कि हमलोगों को उनके दिखाये हुए मार्ग पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी. संगठन मंत्री सत्येंद्र कुमार पिंकू व कोषाध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस का मुजफ्फरपुर की क्रांतिकारी धरती से लगाव था.इस मौके पर अधिवक्ता अमित प्रकाश श्रीवास्तव, विश्वंभर सिन्हा, अभिमन्यु सिन्हा, अरूण सिन्हा, सुनील सिन्हा और एस प्रियदर्शी ने भी विचार रखे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

