मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर
बिहार दिवस के अवसर पर 22 मार्च को जिले वासियों के उत्साह व उमंग का संगम होगा, जिसका साक्षी ऐतिहासिक खुदीराम बोस स्टेडियम बनेगा. समारोह में संस्कृति, खेल और व्यंजनों का अनूठा मेल आकर्षण केंद्र बनेगा. इस अवसर पर सरकार की विकासात्मक व जन कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित विभिन्न विभागों का स्टॉल लगाये जायेंगे. शिक्षा विभाग, आयुष्मान कार्ड, डीआरडीए, आईसीडीएस, जीविका, कृषि, उद्योग, पशुपालन, मत्स्य, सुधा डेयरी, डीआरसीसी आदि का स्टॉल लगाया जायेगा. स्टॉल लगाने और विभिन्न योजनाओं के फ्लेक्स, बैनर प्रदर्शित करने का निर्देश दिया गया. इसके लिए उप विकास आयुक्त व जिला नजारत पदाधिकारी को आवश्यक व्यवस्था करने की जिम्मेदारी दी गयी है. इस अवसर पर परिसर में व्यंजन मेला भी लगाया जाएगा जिसमें बिहारी खानपान पर आधारित स्वादिष्ट एवं लजीज व्यंजन तैयार किए जायेंगे. इसकी जिम्मेवारी डीपीओ आइसीडीएस एवं डीपीएम जीविका को दिया गया है. यही नहीं क्रिकेट का रोमांचक एवं संघर्षपूर्ण मुकाबला होगा. इसके लिए दो टीम का चयन करने की जवाबदेही अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी एवं जिला आपूर्ति पदाधिकारी को दिया गया. बिहार दिवस के अवसर पर महिलाओं की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु महिला पदाधिकारी की बैडमिंटन खेल का आयोजन किया जाएगा.संध्या बेला में भव्य एवं आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे जिसमें स्कूली बच्चों तथा स्थानीय कलाकारों की सहभागिता रहेगी. इसके अतिरिक्त रंगोली चित्रकला क्विज प्रतियोगिता आदि पर आधारित कार्यक्रम भी किए जाएंगे। साथ ही प्रतिभागी कलाकारों को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र का भी वितरण किया जायेगा. सिविल सर्जन को जीवन रक्षक दवा के साथ एम्बुलेंस एवं मेडिकल टीम को तैनात करने का निर्देश दिया गया है इसके अतिरिक्त लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग तथा बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता को अपने-अपने दायित्व का जिम्मेदारी से निर्वहन करने का निर्देश दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

