16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मतगणना केंद्र का एसइएओ ने लिया जायजा, कहा पूरी तरह अलर्ट रहे अधिकारी

The SEO inspected the counting center

मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर

अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अमित पांडे ने रविवार को बाजार समिति स्थित मतगणना केंद्र का गहन निरीक्षण किया. उन्होंने वज्रगृह और मतगणना केंद्र की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया, ताकि निष्पक्ष और पारदर्शी मतगणना सुनिश्चित की जा सके.उनके साथ जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम सुब्रत कुमार सेन और वरीय पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार भी उपस्थित रहे, जिन्होंने सुरक्षा प्रोटोकॉल के हर चरण की जानकारी दी.

सीसीटीवी मॉनिटरिंग और ”थ्री-लेयर” सुरक्षा पर जोर

निरीक्षण के दौरान, श्री पांडे ने प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के वज्रगृह में स्थापित सीसीटीवी कैमरा मॉनिटरिंग व्यवस्था का बारीकी से अवलोकन किया. उन्होंने नियंत्रण कक्ष से लेकर प्रवेश द्वार तक की गई त्रिस्तरीय सुरक्षा का गहन निरीक्षण किया.उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि मतगणना दिवस तक सतर्कता में किसी भी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए और सुरक्षा के सभी स्तरों पर अधिकारियों और सुरक्षा बलों के बीच उत्कृष्ट समन्वय बना रहना चाहिए.

उम्मीदवारों/प्रतिनिधियों ने जताई संतुष्टि

निरीक्षण का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहा विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के उम्मीदवारों के प्रतिनिधियों के साथ विस्तृत बातचीत। श्री पांडे ने उनसे सुरक्षा व्यवस्था के बारे में सीधा फीडबैक प्राप्त किया.सभी प्रतिनिधियों ने जिला प्रशासन द्वारा की गई सुदृढ़, पारदर्शी, एवं मानक-अनुरूप व्यवस्था पर पूर्ण संतोष व्यक्त किया. एक प्रतिनिधि ने कहा, “प्रशासन द्वारा सीसीटीवी, तीन पाली में मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गई है, और हम लोग स्वयं लगातार निगरानी कर रहे हैं.प्रतिनिधियों ने यह भी विश्वास व्यक्त किया कि वज्रगृह की निगरानी व्यवस्था इतनी पुख्ता है कि किसी भी अनधिकृत व्यक्ति का प्रवेश असंभव है.

इन पर विशेष फोकस

भीड़ प्रबंधन

प्रवेश नियंत्रण

मीडिया कवरेज

वाहन परिचालन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Kumar
Prabhat Kumar
I am working as a chief reporter at Prabhat Khabar muzaffarpur. My writing focuses on district administration, political, social, and current topics.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel