मुजफ्फरपुर . अहियापुर थाना क्षेत्र के उमा नगर डॉक्टर्स कॉलोनी में हुए गोली मारकर हिस्ट्रीशीटर अजीत राय की गोली मारकर हत्या में उसके जब्त मोबाइल से राज खुलेगा . केस के आइओ दारोगा ददन सिंह मृतक के जब्त मोबाइल को जांच के लिए सर्विलांस टीम को भेजा है. उसके मोबाइल की जांच के बाद पुलिस को कुछ अहम साक्ष्य हासिल हो सकता है. अजीत राय ने अपने मोबाइल से अंतिम कॉल किसको किया था. वह किसी को डेरा पर आने के लिए तो नहीं बोला था. इस बिंदु पर भी पुलिस साक्ष्य जुटा रही है. पुलिस का कहना है कि अब तक के अनुसंधान में शिल्पी देवी की साजिशकर्ता की भूमिका नजर आ रही है. परिजनों के आरोप व प्रारंभिक जांच के बाद शिल्पी देवी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी को छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है