वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
जंक्शन के दक्षिणी द्वार की ओर स्टेशन का एक नया फेस (प्रवेश द्वार) बनाने की तैयारी फिलहाल ठंडे बस्ते में पड़ गई है. यह प्रस्ताव यात्रियों की सहूलियत के लिए तैयार किया गया था, लेकिन प्रारंभिक निरीक्षण के बाद इस पर कोई खास पहल नहीं हुई है. इस महत्वपूर्ण निर्णय पर यदि कार्य शुरू होता है, तो शहर के आधे हिस्से से आने वाले यात्रियों को बड़ी सहूलियत मिलेगी. वर्तमान में स्टेशन रोड से जैसे यात्री सीधे प्लेटफॉर्म पर पहुंचते हैं, वैसे ही दक्षिणी छोर से भी सीधे प्लेटफॉर्म तक पहुंचना संभव हो सकेगा, जिससे लंबी दूरी तय करने की परेशानी खत्म हो जाएगी. सूत्रों के अनुसार, निरीक्षण के बाद स्थानीय रेलवे अधिकारियों से इस संबंध में विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई थी, लेकिन प्रस्ताव की गति धीमी पड़ गई है. यात्रियों की सुविधा को देखते हुए, उम्मीद है कि वरीय अधिकारी जल्द ही इस महत्वपूर्ण परियोजना को हरी झंडी देंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

