22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बेटा के बदले बेटी थमने का मामला: तीसरे दिन भी नहीं मिल सका नवजात, मेडिकल पुलिस की जांच जारी

The newborn could not be found

संवाददाता मुजफ्फरपुर

एसकेएमसीएच के एमसीएच में जन्म के बाद बेटा के बदले बेटी थमाने का मामला अब भी सुलझ नहीं पाया है. घटना के तीसरे दिन गुरुवार को भी नवजात की पहचान सुनिश्चित नहीं हो सकी. मेडिकल पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच का दायरा बढ़ा दिया है. गुरुवार को हथौड़ी, कुढ़नी और गायघाट क्षेत्र में तीन नवजात शिशुओं के घर जाकर सत्यापन किया गया, लेकिन सभी स्थानों पर बच्ची ही पाई गई एसकेएमसीएच में 19 अगस्त को कुल 11 बच्चों का जन्म हुआ था. इसमें से एक प्रसूता चंचला देवी ने दावा किया है. दावा है कि उसने बेटे को जन्म दिया था, लेकिन अस्पताल प्रशासन ने उसे बेटी सौंप दी है. अजय साहनी ने आरोप लगाया कि जब उसने विरोध किया, तो पहले उसे बरगलाया गया. गुरुवार को मेडिकल थाने की पुलिस ने उन 11 नवजातों में से तीन के परिवारों से संपर्क कर घर जाकर सत्यापन किया है. तीनों स्थानों पर लड़की ही पाई गई, जिससे नवजात की अदला-बदली की पुष्टि अब तक नहीं हो सकी है. शेष आठ मामलों की जांच शुक्रवार को की जाएगी इधर मेडिकल थानेदार जय प्रकाश गौतम ने बताया की 19 अगस्त को एमसीएच में 11 बच्चे का जन्म हुआ था, जिसमें से तीन के घर पर कर सत्यापन किया किया गया है.

बदली गयी बच्ची तबीयत बिगड़ी एसकेएमसीएच के पीकू वार्ड में भर्ती

अजय साहनी ने बताया नवजात बच्ची को एसकेएमसीएच के पीकू वार्ड में भर्ती किया गया है. उसे तेज बुखार और चमकी की शिकायत है. चिकित्सकों के अनुसार बच्ची की हालत स्थिर है, लेकिन निगरानी में रखा गया है.फोटो दीपक 37

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel