मुजफ्फरपुर.
गन्नीपुर स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआइ) की भूमि पर धीरे-धीरे अवैध कब्जा बढ़ता जा रहा है. कॉलेज की चहारदीवारी टूटी होने से अतिक्रमणकारी इसका फायदा उठा रहे हैं. आलम यह है कि कॉलेज परिसर में असामाजिक तत्त्वों का जमावड़ा लगा रहता है, जिससे दहशत का माहौल बना हुआ है. प्राचार्य ने इसे सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा बताया है और मुशहरी सीओ को पत्र लिखकर कॉलेज की भूमि का शीघ्र सीमांकन कराने का अनुरोध किया है. बताया कि वर्ष 2023 से लगातार सीमांकन के लिए अमीन की तैनाती की मांग की जा रही है, लेकिन इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया. हाल ही में दो कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति के बावजूद सीमांकन का काम शुरू नहीं हो पाया. प्राचार्य ने मुशहरी सीओ से जल्द से जल्द भूमि का सीमांकन कर अतिक्रमण हटाने और चहारदीवारी के निर्माण कार्य को शुरू कराने की मांग की है, ताकि छात्रों व स्टाफ की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके व कॉलेज परिसर को असामाजिक तत्त्वों से मुक्त कराया जा सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है