23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

””आपकी बात”” में सड़क, नाला, पानी और आवारा कुत्तों का मुद्दा गरमाया

The issues of roads, drains, water and stray dogs

::: मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे नागरिक, निगम अधिकारियों के समक्ष रखी अपनी समस्याएं

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

सरकार के अभिनव कार्यक्रम आपका शहर आपकी बात के तहत बुधवार को नगर निगम के वार्ड संख्या-28, 32, 45 और 49 में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस पहल ने नागरिकों को अपने क्षेत्र की समस्याओं को सीधे प्रशासन तक पहुंचाने का एक पारदर्शी और प्रभावी मंच प्रदान किया, जहां बड़ी संख्या में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. वार्ड संख्या-28 से शुरू होकर यह संवाद चार वार्डों तक पहुंचा, जहां हर जगह नागरिकों ने अपनी स्थानीय समस्याओं को प्रमुखता से उठाया. गन्नीपुर, पंजाबी कॉलोनी में टूटे नाले से जल-जमाव और नल-जल योजना की विफलता जैसी शिकायतें सामने आईं. ठाकुर नागेश्वर लेन और शिक्षक संघ गली जैसी जगहों पर सड़कों की जर्जर हालत और जलापूर्ति के अभाव ने लोगों को परेशान कर रखा है. दामुचक रेलवे लाइन के पास भी नाले और सड़क की बदहाल स्थिति पर शीघ्र सुधार की मांग की गयी. वार्ड संख्या-32 में रॉयल स्कूल के पास टूटे कलवर्ट, पेयजल आपूर्ति की असमानता, कचरा प्रबंधन में ढिलाई, स्ट्रीट लाइटों की कमी, क्षतिग्रस्त बिजली के पोल और अतिक्रमण जैसी गंभीर चिंताएं व्यक्त की गईं. आवारा कुत्तों की समस्या और राशन कार्ड वितरण में अनियमितता पर भी ध्यान दिलाया गया. मिल्की टोला और पोद्दार लॉज जैसे क्षेत्रों में जल निकासी और खराब सड़कों से नागरिक खासे परेशान दिखे. वार्ड संख्या-45 में अमरूद बगान और चंदवारा आश्रय स्थल के पास नाले की निकासी की कमी, बिजली के पोलों से सुरक्षा का खतरा और कचरा पिट की दुर्गंध से आस-पास के निवासियों की परेशानी सामने आई. राशन कार्ड से जुड़ी शिकायतें भी यहां प्रमुख थीं. वार्ड संख्या-49 में इंद्रप्रस्थ कॉलोनी और मिठनपुर लाला क्षेत्र की जर्जर सड़कों की मरम्मत, नाले के निर्माण और जल आपूर्ति जैसी आधारभूत सुविधाओं को दुरुस्त करने की मांग जोर-शोर से उठाई गयी. कार्यक्रम में मौजूद अधिकारियों ने सभी सुझावों और शिकायतों को गंभीरता से सुना.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel