13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीआरएबीयू के हजारों छात्रों का भविष्य अधर में, थर्ड ईयर और सेकेंड सेमेस्टर का रिजल्ट अटका

बीआरएबीयू के हजारों छात्रों का भविष्य अधर में, थर्ड ईयर और सेकेंड सेमेस्टर का रिजल्ट अटका

मार्कशीट के इंतजार में अटकी नौकरी और उच्च शिक्षा

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की ओर से शैक्षणिक सत्र को पटरी पर लाने की कोशिशों के बीच रिजल्ट की धीमी गति छात्रों के लिए बड़ी समस्या बनती जा रही है. वर्तमान में दो महत्वपूर्ण स्नातक परीक्षाओं का मूल्यांकन लंबित है, जबकि नवंबर में सत्र 2023-27 के चौथे सेमेस्टर की परीक्षा और पीजी सत्र 2023-25 के चौथे सेमेस्टर की परीक्षा भी पूरी हो जाएगी. रिजल्ट में विलंब से हजारों छात्रों का भविष्य अधर में लटक गया है. सबसे अधिक परेशानी स्नातक सत्र 2022-25 के थर्ड ईयर के छात्रों को हो रही है, जिनकी परीक्षा समाप्त हो चुकी है. कई छात्रों ने अन्य संस्थानों में उच्च शिक्षा या प्राइवेट सेक्टर में ग्रेजुएट स्तर की नौकरी के लिए दाखिला ले लिया है, जहां उन्हें नवंबर तक मार्कशीट जमा करनी है. रिजल्ट जारी होने की कोई निश्चित तिथि न मिलने से छात्र परेशान है.

छठ की छुट्टी से पहले विश्वविद्यालय पहुंचे छात्रों ने निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि छुट्टी के दौरान रिजल्ट आ जाएगा. नौकरी कर रहे छात्रों को जल्द ही कंपनी में डॉक्यूमेंट्स जमा करने है. दूसरी ओर, दिवाली-छठ की छुट्टी से ठीक पहले स्नातक सत्र 2024-28 के सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा भी समाप्त हुई है. 29 अक्टूबर तक छुट्टी रहने और इसके बाद विधानसभा चुनाव में कर्मचारियों की ड्यूटी लगने के कारण मूल्यांकन में और विलंब होने की आशंका है.

अब तक तैयारी शुरू नहीं

नियमों के अनुसार, 28 क्रेडिट के साथ फर्स्ट और सेकेंड सेमेस्टर क्वालीफाई करने के बाद ही छात्र थर्ड सेमेस्टर में प्रवेश ले पाएंगे. ऐसे में सेकेंड सेमेस्टर का रिजल्ट जारी होने तक छात्रों का थर्ड सेमेस्टर में एडमिशन रुका रहेगा. विश्वविद्यालय ने अब तक मूल्यांकन को लेकर कोई ठोस तैयारी शुरू नहीं की है, जिससे दोनों सत्रों के परिणाम नवंबर के बाद ही जारी होने की उम्मीद है. समय पर रिजल्ट जारी न होने से छात्रों को आगे की पढ़ाई और करियर में बड़ी बाधाओं का सामना करना पड़ रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel