डीडीसी ने हरी झंडी दिखाकर एसी वैन की रवाना उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिले से शाही लीची खाड़ी देशों में भेजी गयी. बंदरा के बरगांव स्थित नंदन फॉर्म से इसकी शुरुआत की गयी. यहां से एसी वैन के जरिये लीची लखनऊ भेजी गयी है. वहां से हवाई जहाज से लीची शारजाह जायेगी.पहली खेप पांच टन भेजी है. डीडीसी ने हरी झंडी दिखाकर लीची की खेप को रवाना किया. बिहार लीची उत्पादक संघ के अध्यक्ष बच्चा प्रसाद सिंह ने कहा कि यहां से लीची की पहली खेप विदेश गयी है. पांच टन के एसी वैन से लीची भेजी गयी है. एक ही वैन है. अब उसके लौटने के बाद दो दिन बाद फिर से लीची भेजी जायेगी. लीची उत्पादक बबलू शाही ने कहा कि दस दिनों तक शाही लीची की खेप विदेश जायेगी. खाड़ी देशों में लीची की मांग अधिक है, लेकिन हमलोग भेज नहीं पा रहे हैं. इस मौके पर स्थानीय लीची उत्पादक भी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है