मुजफ्फरपुर. बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के नवनियुक्त वित्त अधिकारी अविनाश कुमार ने पद से त्यागपत्र दे दिया है. करीब दो सप्ताह पूर्व ही राजभवन की ओर से उन्हें बीआरएबीयू का वित्त अधिकारी नियुक्त किया गया था. बताया जा रहा है कि उन्होंने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए अपना इस्तीफा दिया है. बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर वे अवकाश लेना रहे थे, लेकिन विश्वविद्यालय की ओर से 25 अगस्त को होने वाले दीक्षांत समारोह की तैयारी को देखते हुए उनसे इस्तीफा मांगा गया है. कुलानुशासक प्रो.बीएस राय ने बताया कि अबतक आधिकारिक रूप से वित्त अधिकारी के इस्तीफे की जानकारी नहीं मिली है. इधर, विश्वविद्यालय के गलियारे में यह चर्चा जोरों पर है कि वित्त अधिकारी पर एक भुगतान के लिए दबाव बनाया जा रहा था. इसको देखते हुए उन्होंने त्यागपत्र दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

