प्रतिनिधि, मड़वन करजा थाना क्षेत्र के रेवा रोड में नरहरसराय के समीप मंगलवार की सुबह करीब चार बजे पुल की रेलिंग तोड़कर एक कंटेनर कदाने नदी में जा गिरा. घटना में जान-माल का नुकसान नहीं हुआ. बताया गया कि दूध ढोने वाला खाली कंटेनर सरैया की ओर से मुजफ्फरपुर की तरफ आ रहा था. इसी दौरान चालक ने तेज रफ्तार वाहन पर से अपना संतुलन खो दिया, जिससे कंटेनर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नदी में जा गिरा. इस दौरान कंटेनर का चालक व खलासी वाहन छोड़कर फरार हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से कंटेनर को नदी से बाहर निकलवाया और जब्त कर लिया. थानाध्यक्ष रामकृष्ण परमहंस ने बताया कि कंटेनर को जब्त कर लिया गया है़ आगे की कार्रवाई की जा रही है. फरार चालक और खलासी की तलाश की जा रही है़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

