– मुजफ्फरपुर जिला शतरंज संघ का आमसभा का बैठक संपन्न वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर मुजफ्फरपुर जिला शतरंज संघ का आमसभा का बैठक कलमबाग रोड स्थित आदर्श छात्रावास परिसर में संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष उदय कुमार विकल की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पूर्व घोषित विषय के तहत विभिन्न मुद्दों पर आपस में विचार-विमर्श किया गया और सर्वसम्मति से कुछ निर्णय लिये गये. इसमें उदय कुमार विकल संघ के अध्यक्ष डॉक्टर विमोहन कुमार का संदेश पढ़ा व पिछले तीन वर्ष के अपने कार्यकाल का विस्तार से जानकारी दी. सचिव प्रतिवेदन संघ के सचिव राजीव कुमार रंजन ने दिया. ओपेन सेशन में गणमान्य आजीवन सदस्यों के द्वारा अनेकों प्रकार के सुझाव दिये गये. सत्र 2025-28 की नयी कार्यकारिणी के चयन व चुनावी प्रक्रिया हेतु राजीव कुमार सिन्हा, गणवंत कुमार मल्लिक, सचिव राजीव कुमार रंजन को नामित किया गया. वहीं नयी समिति बनने तक 2022-25 की कार्यकारिणी समिति को आगामी 3 माह तक के लिए सेवा विस्तार दिया, वहीं तीन महीने के भीतर नयी समिति का चयन करने के लिए सहमति बनी. सहायता शुल्क की राशि न्यूनतम वार्षिक सहयोग राशि 500 तय हुआ. संघ के कुछ सदस्यों द्वारा अलग से नियम के विरुद्ध चलकर संघ के संविधान को नहीं मानते हुए संघ के विरुद्ध कार्य किए जाने पर आपत्ति जताई गई. आगामी राज्य प्रतियोगिता मे जिले का प्रतिनिधित्व करने हेतू जिलास्तरीय अंडर-17, अंडर-19 चैम्पियनशिप आयोजित किया जायेगा. वहीं नवंबर माह में मुजफ्फरपुर में एक अंतर्राष्ट्रीय रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. आमसभा में संघ के संस्थापक सचिव राजीव कुमार सिन्हा, उपाध्यक्ष कुमार अभिमन्यु परिमल, उपाध्यक्ष संजय कुमार श्रीवास्तव, पूर्व अध्यक्ष गणवंत कुमार मल्लिक, सचिव राजीव कुमार रंजन, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार श्रीवास्तव, गुडू शाही, सुशील कुमार सिंह, उज्जवल कुमार, अजय कुमार, समीर कुमार, संजीव कुमार, इम्तियाज अहमद, अभिषेक सोनू सहित कुल 81 के करीब आजीवन सदस्य, खिलाड़ियों की उपस्थिति रही. कार्यक्रम का मंच संचालन संजय कुमार श्रीवास्तव एवं धन्यवाद ज्ञापन कुमार अभिमन्यु परिमल के द्वारा किया गया़ यह जानकारी मुजफ्फरपुर जिला शतरंज संघ के सचिव राजीव कुमार रंजन के द्वारा प्रदान किया गया. फोटो दीपक 25
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

