संवाददाता, मुजफ्फरपुर दरभंगा रोड स्थित जीरोमाइल पर मंगलवार की शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक ओवरलोड जुगाड़ गाड़ी बीच सड़क पर ही फंस गई. हादसे के बाद दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई और यातायात पूरी तरह ठप हो गया. जानकारी के अनुसार, शाम करीब 5 बजे जुगाड़ गाड़ी पर जरूरत से ज्यादा माल लदा हुआ था. अधिक भार की वजह से उसका चेचिस टूट गया और वाहन सड़क पर ही रुक गया. अचानक हुए इस हादसे से सड़क पर अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों और राहगीरों ने बताया कि जाम के कारण उन्हें घंटों भारी परेशानी झेलनी पड़ी. कई यात्री वाहन और दोपहिया भी जाम में फंसे रहे. करीब तीन घंटे बाद क्रेन की मदद से गाड़ी को हटाया गया. इसके बाद सड़क पर यातायात सामान्य हो सका और लोगों ने राहत की सांस ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

