मुजफ्फरपुर.
ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के बैनर तले दो दिसंबर मंगलवार से चार दिसंबर गुरुवार तक रेल कर्मी अपनी मांगों को लेकर सामूहिक उपवास करेंगे. शाखा के अध्यक्ष कपिल देव यादव ने इसीआर को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है. इसमें तय तिथि को जंक्शन पर क्रू-लॉबी के पास 48 घंटे के उपवास किए जाने के बारे में जानकारी दी है. एसोसिएशन की ओर से किलोमीटर भत्ते में 25 फीसदी की वृद्धि जनवरी 2024 से, किलोमीटर भत्ते की 70 फीसदी भाग को आयकर मुक्त किया जाए. वहीं मेल एक्सप्रेस में कार्य के घंटे 6 व मालगाड़ी में 8 घंटे सुनिश्चित करना, साप्ताहिक विश्राम की मांग, लगातार दो रात्रि से ज्यादा ड्यूटी कराना बंद करने, सहायक लोको पायलट से कपलिंग कटवाना बंद करने, रनिंग स्टाफ को 36 घंटे में मुख्यालय वापसी जैसी 10 सूत्री मांगे रखी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

