13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Muzaffarpur News : टेंट सीटें फुल हुई तो कैंप में पहुंचे कांवरिये, हरिसभा छोटी कल्याणी व पुरानी बाजार मार्ग को किया बंद

Muzaffarpur News : टेंट सीटें फुल हुई तो कैंप में पहुंचे कांवरिये, हरिसभा छोटी कल्याणी व पुरानी बाजार मार्ग को किया बंद

Muzaffarpur News : तीसरी साेमवारी.. -रविवार की दोपहर से शहर में आने लगे शिवभक्त, ठहराव स्थल पर भीड़ -जलाभिषेक से पूर्व कांवरियों ने की खरीदारी, सरैयागंज में सर्वाधिक जुटान मुजफ्फरपुर. तीसरी सोमवारी पर रविवार को शहर में कांवरियोंं की सबसे अधिक भीड़ दिखी. दोपहर से ही रामदयालु से पुरानी बाजार तक कांवरियों का तांता लगा रहा. आरडीएस कॉलेज में बनी टेंट सिटी में 100 बेड फुल होने के बाद कांवरियों ने शहर की ओर रुख किया. यहां साहू पोखर, विद्या विवाह भवन, पुरानी बाजार धर्मशाला, डीएन स्कूल, गोला रोड स्थित दुर्गा मंदिर सहित अन्य जगहों पर कांवरियों ने विश्राम किया. दोपहर के बाद से कांवरियों की भीड़ बढ़ती चली गयी. रामदयालु नगर से लगातार कांवरिये आगे बढ़ते रहे. कांवरियों की भीड़ के कारण हरिसभा और छोटी कल्याणी पर अन्य मार्गों को बंद कर दिया गया था. नयी बाजार से पुरानी बाजार के मार्ग को भी आवागमन के लिए बंद कर दिया गया. शाम चार बजे तक कांवरिया मार्ग के अलावा गोला रोड, टावर चौक सहित अन्य जगहों पर कांवरियों की भीड़ लगी रही. सभी कांवरिये रात्रि 12 बजे के इंतजार में थे. इस दौरान कांवरियों ने जमकर खरीदारी की. सरैयागंज से टावर चौक तक खरीदारी के लिए कांवरियों की काफी भीड़ रही. बोल बम के उद्घोष से गूंजा कांवरिया मार्ग रामदयालु से बाबा गरीबनाथ नगरी में प्रवेश करते ही कांवरिये दोगुने उत्साह में थे. बोल बम के उद्घोष के साथ कांवरिये आगे बढ़ रहे थे. पैरों में पट्टी बंधी होने के बावजूद उनके उत्साह में कमी नहीं थी. कोई कांवरिया अपने बच्चों को कंधे पर बिठा कर कांवर यात्रा पूरी कर रहा था तो कोई दंड लगाते हुए आगे बढ़ रहा था. युवाओं की टोली काफी उत्साहित थी. वे सभी झूमते-गाते कांवरियां मार्ग में बढ़ रहे थे. रामदयालु से कांवरियों का ऐसा तांता था कि कांवरिया मार्ग केसरिया रंग से पट गया. इस बार कांवर की अपेक्षा काफी कांवरिये पीठ पर जल बांध कर लाये थे. इससे चलने में उन्हें आसानी हो रही थी. कई कांवरियों को उनके मित्र सहारा देकर आगे बढ़ा रहे थे. चलने में लाचार कांवरियों को दूसरे कांवरिये भी सहारा दे रहे थे.

Muzaffarpur News : शिविरों में उमड़ी भीड़

स्वयंसेवकों ने की सेवा रामदयालु से गरीबनाथ मंदिर तक लगे एक दर्जन से अधिक कांवरिया सेवा शिविरों में कांवरियों की भीड़ लगी रही. चाय, नींबू पानी, भोजन और मेडिकल सेवा के लिए कांवरिये यहां पहुंचते रहे. शिविर में मौजूद स्वयंसेवी संगठनों के सदस्य कांवरियों की सेवा में मुस्तैद थे. कोई पानी पिला रहा था तो कोई शर्बत. भंडारा में कांवरियों को भोजन परोसा जा रहा था. बीमार कांवरियों के लिए मेडिकल कैंप में इलाज की व्यवस्था थी. शाम के बाद से इन शिविरों में भीड़ और बढ़ी. डाक कांवर वालों की सेवा के लिए पानी और शर्बत लेकर सेवा दलों के सदस्य सड़क किनारे खड़े थे. से डाक कांवरियों के पीछे दौड़ कर उन्हें शर्बत और पानी का गिलास पकड़ाते. सड़क किनारे खड़े सेवा दलों के सदस्य कांवरियों के पैर पर पानी पटा रहे थे, जिससे उनके पैरों की थकान कम हो. वैशाली के बिशुनपुर से पहुंचा 301 फुट का कांवर वैशाली के बिशुनपुर से युवाओं का जत्था 301 फुट का कांवर लेकर पहुंचा. कांवर को आर्टिफिशियल फूल से सजाया गया था. जत्थे का नेतृत्व कर रहे महेश गुप्ता ने बताया कि 60 लोग कांवर लेकर चल रहे हैं और पांच लोगों ने जल उठाया है. यह पांचवां साल है. जब वे 301 फुट का कांवर लेकर चले हैं. गुरुवार को घर से निकले थे. रात्रि में कांवर लेकर बाबा गरीबनाथ मंदिर जाएंगे और वहां जलाभिषेक करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें