:: दो माह से कुढ़नी के एक गांव स्थित मामा के घर पर रह रही थी:: किशोरी वैशाली जिले के पातेपुर थाना क्षेत्र की थी रहनेवाली
प्रतिनिधि, कुढ़नी
स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव में दस वर्षीय किशोरी से दुष्कर्म कर हत्या की कोशिश का मामला शांत नहीं हुआ था कि दूसरी घटना घट गयी. कुढ़नी थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार की देर रात एक किशोरी (16) की हत्या कर नहर पर पुल के नीचे तलहटी में फेंका हुआ शव गुरुवार की अहले सुबह मिला. सुबह की सैर पर निकले लोगों की नजर अचानक लड़की के शव पर पड़ा. यह देख आसपास के लोगों में सनसनी फैल गयी. सूचना मिलते ही एसडीपीओ-2 एसी ज्ञानी, कुढ़नी प्रभारी रवि प्रकाश पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. घटना की छानबीन की. शव की पहचान की गई. इसके बाद मृत किशोरी के मामा और उसकी मां से पुलिस ने पूछताछ की. पूछताछ में मां ने बताया कि उनका घर वैशाली जिले के पातेपुर थाना के एक गांव में है. मेरी बच्ची का घर के समीप स्थित सोनू नाम के युवक से तीन चार वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दो माह पूर्व मेरे भाई के घर में शादी थी. इसी शादी में बेटी के साथ घर के सभी लोग आए थे. हम बेटी को भाई के घर छोड़ सभी लोग पातेपुर चले गए थे. मां ने आशंका जतायी कि साजिश के तहत बेटी की हत्या कर शव फेंक दिया गया है. हत्यारों ने नाक और मुंह दबाकर हत्या की है. कारण उसके शरीर पर किसी भी तरह का कोई भी जख्म या निशान नहीं मिला है. मां ने बेटी की हालत को देख पुलिस के समक्ष हत्या से पूर्व दुष्कर्म किए जाने की आशंका भी व्यक्त की है. पुलिस ने एफएसएल की टीम को जांच के लिए बुलायी थी. प्रभारी रवि प्रकाश ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम में भेजा गया है. बताया कि किशोरी का मेडिकल जांच रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या से रेप हुआ या नहीं का पता चलेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है