मुजफ्फरपुर . मिठनपुरा थाना क्षेत्र के कन्हौली से बेला कोचिंग जाने के लिए घर से निकली एक किशोरी लापता हो गई. उसकी खोजबीन में जब परिजन नाकाम रहे तो थक-हारकर मिठनपुरा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. परिजनों के अनुसार, छात्रा रोज की तरह सुबह कोचिंग जाने के लिए घर से निकली थी. लेकिन जब देर रात तक वह नहीं लौटी. परिजनों ने किसी अनहोनी की आशंका जताई है. इधर, अहियापुर थानाध्यक्ष संतोष कुमार पंकज ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. छात्रा की कॉल डिटेल्स व लोकेशन के आधार पर जांच की जा रही है. आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

