::: सर्किट हाउस से लेकर रेलवे लाइन तक बनेगा आरसीसी नाला, सेना से एनओसी मिलने के बाद नगर निगम ने 5.58 करोड़ रुपये का तैयार कराया है एस्टीमेट
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
चक्कर मैदान प्रभात तारा स्कूल व सर्किट हाउस रोड में बारिश के दिनों में जलजमाव की गंभीर समस्या को देखते हुए नगर निगम ने नाला निर्माण के लिए राज्य सरकार से स्वीकृति और राशि की मांग की है. नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने इस संबंध में नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव को पत्र लिखा है. नगर आयुक्त ने कहा है कि चक्कर मैदान सैन्य क्षेत्र व इसके आसपास के क्षेत्रों में जलजमाव एक बड़ी समस्या है. इन क्षेत्रों में जिला अतिथि भवन, आयुक्त तिरहुत का आवास, पुलिस उप महानिरीक्षक का आवास, प्रभात तारा स्कूल जैसे कई महत्वपूर्ण संस्थान स्थित हैं. वार्ड संख्या 9 और 10 तथा सैन्य क्षेत्र में उचित जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण जलजमाव की स्थिति बनी रहती है. समस्या के समाधान के लिए, नगर निगम ने जिला अतिथि भवन मेन रोड से पावर ग्रिड सब स्टेशन होते हुए चक्कर मैदान, पुलिस उप महानिरीक्षक के आवास, प्रभात तारा स्कूल और रेलवे के कच्चा नाला तक आर.सी.सी. नाला बनाने का प्रस्ताव तैयार किया है. निगम के अभियंता द्वारा तैयार किए गए प्राक्कलन के अनुसार, इस परियोजना की अनुमानित लागत 5.58 करोड़ रुपये है. सैन्य की तरफ से निर्माण के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र भी मिल चुका है. नगर आयुक्त ने बताया कि मुख्य अभियंता, जलापूर्ति, ड्रेनेज एवं सीवरेज (उत्तर बिहार उपभाग), नगर विकास एवं आवास विभाग की तरफ से 5.52 करोड़ रुपये का तकनीकी अनुमोदन किया गया है. अब विभाग से प्रशासनिक स्वीकृति के साथ राशि आवंटित होने पर काम शुरू होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है