फोटो-दीपक
-एमएलसी वंशीधर ने की भेंट-13 सूत्री मांगों पर समर्थन
मुजफ्फरपुर.
तिरहुत स्नातक निर्वाचन से विधान पार्षद वंशीधर ब्रजवासी ने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ से मुलाकात की. ब्रजवासी ने शिक्षकों की कई समस्याओं की ओर उनका ध्यान आकृष्ट कराया. कहा कि स्थानीय निकाय के शिक्षकों को प्रोन्नति मिले व विशिष्ट शिक्षकों व विद्यालय अध्यापकों को सेवा निरंतरता का लाभ दिया जाये. स्थानांतरण की कार्रवाई शीघ्र पूरी करने, अनुकंपा आधारित नियुक्ति की प्रक्रिया करने, एमआरएमएस ऑनबोर्डिंग के लंबित मामलों का निपटारा कर साॅफ्टवेयर को अपडेट करने, पहली से पांचवीं के लिए कार्यरत बीएड योग्यताधारी शिक्षकों का ब्रिज कोर्स शुरू करने, प्रधान शिक्षकों के पदस्थापन से संबंधित लंबित मामलों को महाधिवक्ता के माध्यम से विशेष पहल कराने व पदस्थापन करने की मांग की. सक्षमता परीक्षा-1व 2 में विषय विसंगति के कारण योगदान से वंचित शिक्षकों के लिए आदेश जारी करने को कहा. एमएलसी ने कहा कि अपर मुख्य सचिव ने 13 सूत्री मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है