Bihar News: मुजफ्फरपुर के नगर थाना क्षेत्र में एक बिजली मिस्त्री की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. इमामगंज चांद कोठी निवासी 24 वर्षीय मो. राजा का शव रविवार देर रात उनके घर की छत पर मिला. इस घटना के बाद से परिवार में तनाव बढ़ गया है, और दोनों पक्षों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है.
पत्नी का आरोप – हत्या कर शव छत पर रखा
मृतक की पत्नी हुस्ने आरा ने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि उनके पति की हत्या कर शव को छत पर रखा गया है. उनका दावा है कि पारिवारिक विवाद के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया.
मां का बयान – शराब के नशे में छत पर सोया था बेटा
वहीं, मृतक की मां ने इस दावे को खारिज किया है. उनका कहना है कि मो. राजा रविवार रात शराब के नशे में घर आया था और सीधे छत पर सोने चला गया. मां के अनुसार, उस समय किसी ने उससे कोई बात नहीं की थी. उन्होंने बताया कि सुबह में राजा ने अपनी पत्नी को ससुराल पहुंचा दिया था. मां ने बहू पर आरोप लगाते हुए कहा कि शादी के बाद से ही घर में विवाद की स्थिति बनी हुई थी और पारिवारिक शांति भंग हो गई थी.
ये भी पढ़े: Lalu Yadav: ‘कुंभ फालतू है’, बिहार बीजेपी अध्यक्ष ने बताया लालू यादव ने क्यों दिया ऐसा बयान
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के इंतजार में पुलिस
नगर थाना के अपर थाना अध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. परिवार के कुछ सदस्य इसे आत्महत्या करार दे रहे हैं, जबकि ससुराल पक्ष हत्या का आरोप लगा रहा है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह सामने आ सकेगी.