:: बुधकारा उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्मृति दिवस का आयोजन कटरा. थाना क्षेत्र के बुधकारा उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में शहीद सूरज नारायण सिंह स्मृति के मौके पर विशाल सभा का आयोजन किया गया. प्रमुख वक्ता सिवहर सांसद लवली आनंद ने कहा कि सूरज बाबू महान क्रांतिकारी थे. देश की लड़ाई में सर्वस्व न्योछावर कर दिया. समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों की आवाज बन कर देश की सेवा में लग गये. उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में मुख्यमंत्री ने समाज से बुराइयों को खत्म करने का काम किया है. जदयू नेता आनंद मोहन ने कहा कि सूरज नारायण सिंह बिहार के महान क्रान्तिकारी थे. जिन्होंने समाज वाद की नींव डाली. बिहार की धरती वैसे महान सपूत को हमेशा याद करती रहेगी. बिहार की जनता उन्हें भारत रत्न देने की मांग करेगी. 27 मई को उनकी याद में दरभंगा में आयोजित विशाल सभा में आने का निमंत्रण दिया. उन्होंने कहा कि मानव का काम है मानव का सहयोग करना. आज के नेता अंगुली काट कर शहीद होना चाहते हैं. कार्यक्रम की अध्यक्षता अनिल कुमार सिंह ने की. कार्यक्रम को अंशुमान आनंद, गोपाल मंडल, राजकुमार सिंह, नवीन कुमार सिंह , राजकुमार सिंह, देवेन्द्र सहनी, सहित अन्य लोगों ने संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है