संवाददाता, मुजफ्फरपुर मुजफ्फरपुर के श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज व अस्पताल (एसकेएमसीएच) में मरीजों से पैसे वसूलने के आरोप में एक ट्रॉली मैन को ड्यूटी से हटा दिया गया है. यह कार्रवाई तब हुई जब एक मरीज के परिजन ने ट्रॉली कर्मी पर जबरन रुपये मांगने और विरोध करने पर मारपीट करने का आरोप लगाया. सर्फुद्दीनपुर निवासी दिनेश सिंह की पत्नी उर्मिला देवी मंगलवार को मारपीट में घायल होने के बाद इलाज के लिए एसकेएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड पहुंची थीं. डॉक्टरों ने उन्हें एक्स-रे, सीटी स्कैन और पैथोलॉजी जांच कराने की सलाह दी. जब दिनेश ने ट्रॉली मैन से अपनी पत्नी को जांच केंद्रों तक ले जाने के लिए कहा, तो उसने एक्स-रे के लिए 200 रुपये और पैथोलॉजी व सीटी स्कैन के लिए 100-100 रुपये की मांग की. मजबूर होकर दिनेश ने पैसे दिए, लेकिन पैसे खत्म होने पर ट्रॉली मैन ने उन्हें बेड पर वापस शिफ्ट करने से इनकार कर दिया. जब दिनेश ने इसका विरोध किया, तो ट्रॉली कर्मियों ने उनकी जमकर पिटाई कर दी. घटना की जानकारी मिलने पर अस्पताल के प्रभारी अधीक्षक डॉ. सतीश कुमार सिंह ने तुरंत कार्रवाई की. उन्होंने आरोपी ट्रॉली कर्मी को ड्यूटी से हटा दिया और संबंधित एजेंसी, मे. गोस्वामी सिक्योरिटी सर्विसेज को भविष्य में ऐसे कर्मचारियों को बहाल न करने की सख्त हिदायत दी है. अधीक्षक ने साफ कहा है कि अस्पताल में सभी सुविधाएँ निशुल्क हैं और मरीजों को सुविधा देना कर्मचारियों की जिम्मेदारी है. अगर भविष्य में भी पैसे मांगने की कोई शिकायत मिलती है, तो दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

