25.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अवर निरीक्षक परीक्षा : गणित और भूगोल के कठिन प्रश्नों में उलझे अभ्यर्थी

अवर निरीक्षक परीक्षा : गणित और भूगोल के कठिन प्रश्नों में उलझे अभ्यर्थी

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग की ओर से रविवार को जिले के 28 केंद्रों पर मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग में अवर निरीक्षक मद्य निषेध के पदों पर नियुक्ति के लिए प्रारंभिक लिखित परीक्षा आयोजित की गई. सुबह 10 से दाेपहर 12 बजे तक यह परीक्षा चली. इसके लिए सुबह 8 बजे से ही केंद्रों पर अभ्यर्थियों का पहुंचना शुरू हो गया था. 17 हजार से अधिक अभ्यर्थी इन केंद्रों पर आवंटित थे. 8.30 से 9.30 के बीच अभ्यर्थियों को केंद्र में प्रवेश कराया गया. तीन स्तर पर जांच की गई. बायोमेट्रिक सत्यापन और फोटो कैप्चर कयिा गया. परीक्षा देकर निकले अभ्यर्थियों ने बताया कि सामान्य ज्ञान के प्रश्न आसान थे. दो घंटे में 100 बहुवैकल्पिक प्रश्नों का उत्तर देना था. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.2 अंक कटने के निर्देश के कारण जिन प्रश्नों में अभ्यर्थी पूरी तरह आश्वस्त नहीं थे. उनका उत्तर नहीं दिया. समकालीन मुद्दे, सामान्य विज्ञान, नागरिक शास्त्र, भारतीय इतिहास, भूगोल, गणित और मानसिक क्षमता से संबंधित प्रश्न भी पूछे गये. भूगोल और गणित के प्रश्नों को अभ्यर्थियों ने कठिन बताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel