वोकैबलरी बिल्डिंग पर कार्यशाला
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
रामेश्वर महाविद्यालय के अंग्रेजी विभाग ने वोकैबलरी बिल्डिंग विषय पर कार्यशाला हुई. कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को अंग्रेजी शब्दावली को मजबूत करने की वैज्ञानिक विधियों से परिचित कराना था. मुख्य वक्ता डॉ ताहीम ने शब्द निर्माण की प्रक्रिया में अफिक्सेशन की अहम भूमिका पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने बताया कि उपसर्ग, प्रत्यय व मूलशब्द के अर्थ को समझकर अंग्रेजी के अस्सी प्रतिशत शब्दों के अर्थों को वर्ण विन्यास के साथ सरलता से याद रखा जा सकता है. उन्होंने अपनी पुस्तक इंग्लिश वर्ड पावर एट योर फिंगरटिप्स का जिक्र करते हुए दावा किया कि इस विधि से प्रतिदिन मात्र दस मिनट पढ़कर एक महीने में हजारों नये शब्द सीखे जा सकते हैं. कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डॉ विमल कुमार ताहीम को सम्मानित किया गया. प्राचार्य प्रो श्यामल किशोर, निवर्तमान प्राचार्य प्रो ब्रह्मचारी व्यासनंदन शास्त्री, अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ उपेन्द्र गामी, प्राणि विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ धीरज कुमार उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

