दीपक – 1-2
टैग: परीक्षा से निष्कासित
एलएलबी के 1268 में से 1032 ने दिया पेपर
पांच वर्षीय कोर्स के लिए 391 ने दी परीक्षावरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
बीआरएबीयू में लाॅ कोर्स (एलएलबी व पांच वर्षीय लाॅ) की प्रवेश परीक्षा के दौरान छात्र को मोबाइलफोन के साथ पकड़ा गया. उसे तत्काल परीक्षा से निष्कासित कर पुलिस को सौंप दिया गया. यह घटना विवि के परीक्षा भवन केंद्र पर हुई. नकल रोकने के लिए कड़े इंतजाम किये गये थे. केंद्राधीक्षक डॉ मनोज कुमार ने बताया कि परीक्षा शुरू होने के करीब 15 मिनट बाद निरीक्षण के दौरान छात्र के पैंट की जेब में कुछ असामान्य दिखा. जांच करने पर उसके पास से मोबाइल फोन बरामद हुआ. हालांकि, पकड़े गये छात्र ने सफाई देते हुए कहा कि वह बाहर से आया था व मोबाइल रखने की कोई जगह नहीं मिलने पर उसने स्विच ऑफ करके अपने पास रख लिया था.प्रॉक्टर प्रो बीएस राय ने कार्रवाई को सही ठहराते हुए कहा कि अभ्यर्थी को नियमों के तहत निष्कासित किया गया. परीक्षा दोपहर 11 से 1 बजे तक तीन केंद्रों पर आयोजित की गयी थी. परीक्षा में एलएलबी के 1268 पंजीकृत विद्यार्थियों में से 1032 व पांच वर्षीय लाॅ कोर्स के 487 में से 391 छात्र-छात्राएं शामिल हुए. देर से पहुंचने के कारण कुछ विद्यार्थी परीक्षा देने से वंचित भी रह गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

