14 से 19 अक्तूबर तक जिले में तीन टीमें करेगी छापेमारी वरीय संवाददाता मुजफ्फरपुर दीपावली नजदीक आने के साथ ही बाजारों में मिठाइयों की खरीदारी बढ़ गई है. इसी बीच मिलावटी खोआ, छेना और नकली मिठाइयों की बिक्री को रोकने के लिए फूड सेफ्टी विभाग की टीम अब सख्त एक्शन मोड में आ गई है. फूड सेफ्टी अधिकारी सुदामा चौधरी ने बताया कि 14 से 19 अक्टूबर तक जिलेभर में मिठाई दुकानों पर छापेमारी की जाएगी. इस दौरान मजिस्ट्रेट और पुलिस बल भी टीम के साथ रहेंगे. विभाग की मोबाइल लैब से मौके पर ही मिठाइयों और डेयरी उत्पादों के सैंपल की जांच की जाएगी. त्योहार के समय मुनाफाखोरी के लिए कई दुकानदार मिठाइयों में मिलावट कर लोगों की सेहत से खिलवाड़ करते हैं. ऐसे मामलों पर रोक लगाने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है. टीम शहर के अलग-अलग इलाकों में जाकर मिठाई, खोआ, छेना और पनीर के सैंपल जांच के लिए एकत्र करेगी. यदि किसी दुकान पर मिलावट या नकली सामग्री पाई जाती है, तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. फूड सेफ्टी विभाग ने दुकानदारों को निर्देश दिया है कि सभी मिठाइयां तय मानक और स्वच्छता के अनुसार ही तैयार करें, ताकि लोग सुरक्षित और शुद्ध मिठाइयों का आनंद ले सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

