मुजफ्फरपुर. विकासशील इंसान पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष रंजीत सहनी ने प्रदेश कमेटी से इस्तीफा दे दिया है. पार्टी सुप्रीमो मुकेश सहनी व राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सहनी को भेजे अपने पत्र मे कहा है कि उनका इस्तीफा स्वीकार किया जाये. वहीं पार्टी के जिलाध्यक्ष महावीर सहनी ने प्रखंड व जिला कार्यकारिणी को तत्काल प्रभाव से भंग करते हुए इस्तीफे की पेशकश की है. राष्ट्रीय अध्यक्ष को भेजे पत्र मे कहा है कि प्राथमिक और जिलाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहा हूं. इनके साथ कुमारेश्वर, शिशिर कुमार नीरज और सुनील कुमार चौधरी ने भी इस्तीफा दे दिया है. शिशिर कुमार नीरज ने बताया कि जिले से काफी लोगों ने पार्टी छोड़ी है. सभी पटना के भाजपा मुख्यालय मे सदस्यता ग्रहण करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

