वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर खेलो इंडिया राज्य स्तरीय अस्मिता वूशु वीमेंस लीग का आयोजन 17 अगस्त से 18 अगस्त तक साई एसटीसी, पटना, राजेंद्र नगर में आयोजित किया जा रहा है. यह आयोजन बिहार वूशु संघ और पटना वूशु संघ के संयुक्त तत्वावधान में हो रहा है. इस प्रतियोगिता में बिहार के विभिन्न जिलों से लगभग 200 से अधिक विभिन्न आयु वर्ग की महिला खिलाड़ी भाग लेंगी तथा अपने कौशल का प्रदर्शन करेंगी. भारत सरकार व खेल मंत्रालय के द्वारा इस खेल का उद्देश्य महिला खिलाड़ियों को बेहतर मंच प्रदान करना है और स्थानीय स्तर पर खेल संस्कृति को बढ़ावा देना है. खेलो इंडिया के द्वारा यह आयोजन पूर्ण रूप से निशुल्क है. साथ ही ज़ोनल और राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार के रूप में मेडल, प्रमाण पत्र व नकद राशि भी दी जाती है. इस आयोजन में मुजफ्फरपुर जिला वूशु संघ के लगभग 35 खिलाड़ी शिरकत करेंगे और अपने खेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे. उक्त जानकारी बिहार वूशु संघ के महासचिव सुमन मिश्रा के द्वारा दी गई है. उन्होंने इस आयोजन के बेहतर प्रदर्शन हेतु बिहार वूशु संघ के सभी कार्यकारिणी समिति के सदस्यों ने खिलाड़ियों, आयोजन समिति को शुभकामनाएं दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

