दीपक 18, खेल की लीड खबर तीन दिनों तक चलने वाले प्रतियोगिता में 20 बालक और 11 बालिका वर्ग की टीम ले रही भागवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर जिला बास्केटबॉल संघ द्वारा 12 जून से 14 जून तक 11वीं बिहार राज्य जूनियर बास्केटबॉल चैंपियनशिप की शुरुआत सेंट जेवियर जूनियर / सीनियर स्कूल के प्रांगण में की गयी. जिसका उद्घाटन सिटी एसपी विश्वजीत दयाल ने किया. वहीं विशिष्ट अतिथि डाॅ संजय श्रीवास्तव, डाॅ एचएन भारद्वाज, पंकज कुमार रहे. जिला संघ के अध्यक्ष आमोद कुमार दत्त, सचिव अखिलेश मणि, बिहार बास्केटबॉल संघ के महासचिव सुशील कुमार, विनय, विनय शंकर, शम्स तबरेज खान ने अतिथियों का स्वागत किया. सिटी एसपी ने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर उनकी हौसला अफजाई की.इस प्रतियोगिता में बिहार राज्य से 20 बालक वर्ग व 11 बालिका वर्ग की टीम पहुंची है. बालक टीम मुजफ्फरपुर, भागलपुर, बक्सर, गयाजी, सारण, वैशाली, नवादा, पश्चिम चंपारण, अरवल, औरंगाबाद, भोजपुर, पटना, रोहतास, लक्खीसराय, जहानाबाद, शिवहर, सीतामढ़ी, समस्तीपुर, दरभंगा और बांका से तो बालिका टीम में : मुजफ्फरपुर, पटना, भागलपुर, सारण, अरवल, औरंगाबाद, गया जी, नवादा, भोजपुर, शिवहर और सीतामढ़ी से पहुंची है. मैच सुबह से ही शुरू हो चुका था, जिसमें सभी टीम एक दूसरे को हराने में पूरी कोशिश में जुटी रही.
पहले दिन खेले गये मैच का परिणाम
बालक वर्ग के स्पर्धा मे पटना ने जहानाबाद को 53 -02 से हराया, बक्सर ने रोहतास को 31-03 से, नवादा ने भागलपुर को 16-15 से, गया जी ने वैशाली को 28-12 से, शिवहर ने बेटियों को 26-13 से, लखीसराय ने सीतामढ़ी को 22-10 से, समस्तीपुर ने अरवल को 36 -3 से, भागलपुर ने सारण को 27 -25 से, पटना ने बांका को 29 -12 से, गया जी ने लखीसराय को 33-18 से, सीतामढ़ी ने वैशाली को 26- 16 से, शिवहर ने बांका को 8-7 से जीत हासिल की बालिका वर्ग में गया जी ने सारण को 13-8 से हराकर जीत हासिल की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

