21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्पोर्ट्स कैलेंडर पर लगा ग्रहण, चार महीने से तैयारी, खिलाड़ी बोले- खेलें या इंतजार करें?

Sports calendar eclipsed, four months

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों का धैर्य अब जवाब दे रहा है. विश्वविद्यालय प्रशासन की लेटलतीफी के चलते बीते चार महीने से स्पोर्ट्स कैलेंडर जारी नहीं हो पाया है, जबकि जुलाई से ही इसे तैयार करने की कवायद चल रही थी. खिलाड़ी और कॉलेज अब भी अंतर महाविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता की तारीखों की घोषणा का इंतजार कर रहे है. स्थिति की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस दौरान स्पोर्ट्स काउंसिल के सचिव तक बदल गए (अब डॉ. अशोक कुमार साह हैं), लेकिन कैलेंडर अपनी जगह से टस से मस नहीं हुआ. विश्वविद्यालय अब छुट्टियों के बाद 30 अक्तूबर को खुलने पर कैलेंडर जारी करने का दावा कर रहा है. खिलाड़ियों में यह चिंता घर कर गई है कि सत्र 2025-26 का कैलेंडर जारी न होने से अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिताओं की जानकारी नहीं मिल रही है. इन्हीं प्रतियोगिताओं के प्रदर्शन के आधार पर विश्वविद्यालय की पुरुष और महिला टीमें पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता के लिए चुनी जाती है.

रिकॉर्ड टूटा: अक्तूबर तक नहीं घोषणा

पिछले वर्ष, यानी 2024-25 सत्र में, तो विश्वविद्यालय ने राष्ट्रीय खेल दिवस (29 अगस्त) पर ही कैलेंडर जारी कर दिया था, और रोड रेस का सफल आयोजन भी किया था. वर्षों बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब अक्तूबर का आखिरी सप्ताह आने वाला है और सत्र 2025-26 के लिए खेलकूद की तिथियां घोषित नहीं हुई है. खिलाड़ी अब यही पूछ रहे हैं हम खेलें या सिर्फ कैलेंडर का इंतजार करें? स्पोर्ट्स काउंसिल के नये सचिव ने आश्वासन दिया है कि विश्वविद्यालय खुलते ही कैलेंडर जारी कर दिया जाएगा. बता दें कि तैयारी नहीं होने से दो प्रतियोगियों की मेजबानी हाथ से चली गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel