– 22 योजनाओं का मिलेगा लाभ, 2391 टोले चिह्नित – 19 अप्रैल से प्रत्येक बुधवार व शनिवार को आयोजन वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिला अंतर्गत सभी महादलित टोलों में विशेष विकास शिविर का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए सभी विभागों के लिये पंचायत स्तरीय कर्मियों / विकास मित्रों के द्वारा 28 मार्च से ही आवेदन पत्र प्राप्त की जा रही है. जिस पर समुचित कार्रवाई करते हुए शिविर में लाभुकों के बीच हकदारी का वितरण किया जाएगा. 14 अप्रैल को कुढनी प्रखंड के पंचायत छाजन हरिशंकर पूर्वी के छाजन दरघा महादलित टोला में विशेष विकास शिविर प्रारंभ होगा. वहीं 19 अप्रैल से प्रत्येक बुधवार व शनिवार को महादलित टोलों में विशेष विकास शिविर का आयोजन होगा. जिला अंतर्गत सभी पंचायत में से आधे पंचायत के एक-एक महादलित टोला में बुधवार को तथा आधे पंचायत के एक-एक महादलित टोला में शनिवार को शिविर का आयोजन होगा. विशेष विकास शिविर का आयोजन पंचायत सचिव एवं विकास मित्र के द्वारा किया जाएगा. जिसमें संबंधित विभागों के सभी पंचायत स्तरीय कर्मी उपस्थित रहेंगे. प्रत्येक कैंप के लिए प्रखंड स्तरीय एक शिविर प्रभारी होंगे. डीएम सुब्रत कुमार सेन ने शिविर के सफल व सुचारु आयोजन करने हेतु बीडीओ व बीडब्लुओ को तिथि वार माइक्रो प्लान तैयार करने का निर्देश दिया है. डीडीसी को प्रत्येक शुक्रवार को उक्त आयोजन से संबंधित बैठक करने तथा प्रभावी मॉनिटरिंग कर विशेष विकास शिविर का सफल आयोजन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. इस शिविर में सभी विभागों के द्वारा संचालित कल 22 योजनाओं से संबंधित हकदारी बांटा जाएगा तथा छूटे हुए लाभुकों से आवेदन पत्र शिविर में प्राप्त किए जाएंगे और शिविर में ही आवेदनों का निष्पादन किया जाएगा. 28 मार्च 2025 से ही पंचायत स्तरीय कर्मियों तथा विकास मित्रों के द्वारा वंचित लाभुकों से आवेदन प्राप्त कर संबंधित विभागों को उपलब्ध कराया जा रहा है. बैठक में डीडीसी श्रेष्ठ अनुपम, एसडीओ पश्चिमी श्रेयाश्री, एसडीओ पूर्वी अमित कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी कुमार सत्येंद्र यादव, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रभात कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी नवीन कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी अनिल प्रसाद सहित कई अन्य जिला स्तरीय अधिकारी तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सभी बीडीओ व सीओ जुड़े हुए थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है